1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update : दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, ओले भी गिरेंगे,भीषण गर्मी से जल्द राहत

UP Weather Update : दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, ओले भी गिरेंगे,भीषण गर्मी से जल्द राहत

उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे जल्द राहत मिलने वाली है। कई जगह बारिश का दौर शुरू हो गया है तो कुछ जगह आने वाले कुछ घंटों के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 मई तक झमाझम बारिश (Heavy Rain)होगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर भारत समेत देश के विभिन्न इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे जल्द राहत मिलने वाली है। कई जगह बारिश का दौर शुरू हो गया है तो कुछ जगह आने वाले कुछ घंटों के बाद मौसम का मिजाज बदल जाएगा। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) की वजह से उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में 26 मई तक झमाझम बारिश (Heavy Rain)होगी। 24 और 25 मई को कई इलाकों में काफी तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, उत्तर पूर्वी भारत में भी 26 मई तक भारी बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट है।

पढ़ें :- Rain alert: मौसम विभाग की चेतावनी इस तारीख को बिजली कड़कने के साथ होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार (24 मई) से तापमान में गिरावट आई है। इसके साथ ही कई राज्यों में आंधी, गरज के साथ बारिश और ओले पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के लिए जारी हुआ है।मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी भारत में तेज आंधी के आसार हैं। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया।

कई दिनों तक बारिश की संभावना

उत्तर भारत के राज्यों में कई दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके साथ ही ओले पड़ सकते हैं। मौसम में बदलाव बुधवार से ही देखने को मिल गया है। हल्के बादल छा गए और मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अचानक तेज बारिश होने से गर्मी से राहत महसूस की जा रही है। वहीं, दिल्ली और नोएडा में भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 24 मई से 26 मई के बीच विभिन्न राज्यों में जमकर बारिश होगी। इस दौरान ओले भी पड़ सकते हैं। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज हवाएं, आंधी-तूफान, बिजली कड़कने की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को तेज बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, नॉर्थईस्ट राजस्थान में 24 मई को भारी बरसात होगी।

वहीं, 25 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश की 25 मई को संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 24 व 25 मई को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है। हिमाचल प्रदेश में 24 मई को ओले गिरेंगे। उत्तर पश्चिम भारत में 24 और 25 मई को तेज हवाएं चलने वाली हैं।

पढ़ें :- Weather U-turn : यूपी के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी, पश्चिमी यूपी में ओलवृष्टि की चेतावनी

नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। वहीं, मिजोरम, त्रिपुरा में 24 से 26 मई के बीच भारी बारिश होगी। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले तीन दिनों तक बारिश होगी। बिहार में 24 व 25 मई को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, झारखंड में 24-25 मई, सिक्किम में 24 मई को ओले गिरेंगे।

दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल और माहे में दो दिनों तक बारिश होगी। केरल में 24 मई को भारी बरसात का अलर्ट है। वहीं, बीते दिन के तापमान की बात करें तो मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ आदि में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि बाकी जगह अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली, नॉर्थईस्ट एमपी और साउथवेस्ट यूपी में कुछ जगह हीटवेव की स्थिति देखी गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...