मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Station) लखनऊ (Lucknow) ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम केन्द्र ने सभी जिलों के लिए रेड व यलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
UP Weather Update: मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Station) लखनऊ (Lucknow) ने उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम केन्द्र ने सभी जिलों के लिए रेड व यलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर समेत 39 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। देश के कई जगह बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है देश के कई हिस्सो में बारिश के कारण बाढ़ आ गया है। कई जिलों में नदियां उफान पर है।
इसी क्रम में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यो में भारी बारिश होगा।