1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Updates Live : मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया ,लौटता मानसून किसानों के लिए मुसीबत बना

UP Weather Updates Live : मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया ,लौटता मानसून किसानों के लिए मुसीबत बना

UP Weather Updates Live : मौसम विभाग (IMD)  ने मंगलवार को एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी (IMD)  ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Weather Updates Live : मौसम विभाग (IMD)  ने मंगलवार को एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। आईएमडी (IMD)  ने प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें :- UP News: आगरा के सिंधी बाजार में लगी भीषण आग, चपेट में आयी दर्जनों दुकानें

भारत में लौटता हुआ मानसून उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए मुसीबत बना हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अभी कम से कम एक सप्ताह तक राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं। अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। आईएमडी (IMD)  ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (Weather Department) की ओर जारी किए गए ताजा अलर्ट में कहा गया है कि आज से दो दिन तक कई जिलों में भारी बारिश होगी। इस भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक लखनऊ सहित आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी। तेज हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा भी है।

मौसम विभाग (Weather Department) ने जिन इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। उनमें अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बांदा में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है। राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह बादल छाए रहे। बारिश के कारण लोगों की छुट्‌टी का दिन बेहतर हो गया। हालांकि, दिन में बारिश रुकने का भी अनुमान जताया गया है। सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

नोएडा और गाजियाबाद में मौसम के साफ रहेगा। मौसम विभाग की ओर से दोनों शहरों में उमस भरा मौसम रहने की बात कहने वाली है। नोएडा में 89 फीसदी ह्यूमिडिटी के कारण लोगों को परेशानी होगी। 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा बाहर में लोगों को राहत दे रही है। नोएडा में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है। वहीं, गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।

पढ़ें :- 19 March ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...