उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) राज्य कर्मचारियों को बोनस व महंगाई भत्ते की एक साथ सौगात देने की तैयारी में है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार राज्य कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) राज्य कर्मचारियों को बोनस व महंगाई भत्ते की एक साथ सौगात देने की तैयारी में है।
बताया जा रहा है कि शासन के वित्त विभाग (finance department) ने बोनस का प्रस्ताव तैयार कर वित्तमंत्री के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm yogi) की मंजूरी के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की मंजूरी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
अक्तूबर के वेतन के साथ नवंबर में किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वित्त विभाग ने अराजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव तैयार किया है। पूर्व की तरह बोनस का 25 प्रतिशत हिस्सा नकद और 75 प्रतिशत जीपीएफ में भेजने का प्रस्ताव है।