लखनऊ। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के पीएफ घोटाले में फंसे अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीनों अफसर पुलिस रिमांड पर हैं।
वहीं, जांच में तेजी लाने के लिए योगी सरकार ने ईओडब्ल्यू में खाली पड़े एसएसपी के पद पर आईपीएस आनंद कुलकर्णी की तैनाती कर दी है। कुलकर्णी की अगुवाई में अब इस घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू करेगी। बात दें हाल ही में आनंद कुलकर्णी को वाराणसी के एसएसपी पद से स्थानांतरित किया गया था।
आनंद कुलकर्णी को तेज तर्रार आईपीएस माना जाता है। बता दें कि, यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस को 7 नवंबर की सुबह 10 बजे से 10 नवंबर सुबह 10 बजे तक की रिमांड मिली है। तत्कालीन यूपीपीसीएल एमडी एपी मिश्रा आज रात जेल में ही रहे।
बता दें ईओडब्ल्यू ने एपी मिश्रा की 7 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्ज़ी दी थी लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड ही मंजूर की। एपी मिश्रा को मंगलवार को कई घंटे की पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही गिरफ्तार सुधांशु द्विवेदी और पीके गुप्ता को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है।