लखनऊ। बिजनौर की सीजेएम कोर्ट मेें हुए हत्याकांड को लेकर यूपी विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष का आरोप है कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर यूपी सरकार पूरी तरह फेल है। विपक्ष के नता सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किये, जिसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गयी। बता दें कि, मंगलवार को बिजनौर सीएजेएम कोर्ट में पेशी पर आए बदमाश शाहनवाज की कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
शाहनवाज ने बसपा नेता व प्रापर्टी डीलर हाजी अहसान और उसके भांजे शादाब की हत्या की थी। शाहनवाज और साथी जब्बार को दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल से बिजनौर सीजेएम कोर्ट पेशी पर लाई थी। इस दौरान कोर्ट परिसर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।
गौरतलब है कि इस मामले में लापरवाही पाये जाने पर 19 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मामले में जांच शुरू हो गयी है। वहीं, कोर्ट परिसार में हुई वारदात के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं। इस वारदात के बाद यूपी में कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।