1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UPSC 2021 Result : श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप थ्री पर महिला का कब्जा, यहां चेक करें अपना परिणाम

UPSC 2021 Result : श्रुति शर्मा बनीं टॉपर, टॉप थ्री पर महिला का कब्जा, यहां चेक करें अपना परिणाम

UPSC 2021 Result : संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम करे अनुसार श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला टॉपर बनीं हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UPSC 2021 Result : संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम करे अनुसार श्रुति शर्मा (Shruti Sharma), अंकिता अग्रवाल (Ankita Aggarwal) और गामिनी सिंगला (Gamini Singla) टॉपर बनीं हैं।

पढ़ें :- Weather Update : IMD ने प्रचंड गर्मी का दिया अलर्ट, इन 8 राज्यों को पड़ेगी लू की मार

बता दें कि संघ लोकसेवा आयोग के तरफ से जारी रिजल्ट (UPSC Final Result 2021) में इस बार लड़कियों का दबदबा रहा। पहले स्थान पर जहां श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) रहीं वहीं, दूसरे पायदान पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Aggarwal) रहीं। जबकि, गामिनी सिंगला (Gamini Singla) ने तीसरा स्थान हासिल किया। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा (Aishwarya Verma) रहीं। पांचवें स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी (Utkarsh Dwivedi) रहे। इसी तरह छठे नंबर पर यक्श चौधरी (yaksh chaudhary) हैं।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के तरफ से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) 2021 मुख्य परीक्षा को पास किया और साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए है। वे अपने परिणाम upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी) की परीक्षा में 685 उम्मीदवार चयनित घोषित किए गए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...