1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. UPSC IES/ISS Exam 2023: 23 से 25 जून के बीच होगी परीक्षा, टाइम-टेबल रिलीज

UPSC IES/ISS Exam 2023: 23 से 25 जून के बीच होगी परीक्षा, टाइम-टेबल रिलीज

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (ISS Exam) का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून, 2023 तक किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा तीन दिनों में 23, 24 और 25 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस परीक्षा (ISS Exam) का टाइमटेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून, 2023 तक किया जाएगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, परीक्षा तीन दिनों में 23, 24 और 25 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे की शिफ्ट में होगी।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

यूपीएससी आईईएस/ आईएसएस परीक्षा का टाइमटेबल ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवार पीएससी की आधिकारिक साइट upsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2023 टाइम टेबल लिंक पर क्लिक करें। अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार टाइम टेबल देख सकते हैं। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

पेपर में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भारतीय अर्थशास्त्र शामिल हैं। वहीं, इस परीक्षा से संबंध में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

पढ़ें :- यूपी में किसी भी कमजोर, गरीब, उद्यमी, व्यवसायी की  भूमि पर कोई कब्जा न करने पाए : मुख्यमंत्री योगी 
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...