UPTET admit card 2019: 22 दिसंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी हो गए हैं। एडमिट कार्ड दोपहर 2 बजे बाद जारी किए गए। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था वो updeled.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, वनटाइम पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा।
बता दें कि अभ्यर्थियों के पास प्रशिक्षण योग्यता के मूल अंक पत्र उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधित प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य या सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रस्तुति करने पर परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 जबकि उच्च प्राथमिक के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
UPTET 2019 की मुख्य तिथियां