उर्फी जावेद को सुर्खियों में बना रहना बखूबी आता है. वह हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी वह सॉफ्ट टॉयज वाला आउटफिट पहने नजर आती हैं तो कभी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस में नजर आती हैं.
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद को सुर्खियों में बना रहना बखूबी आता है. वह हमेशा अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं. कभी वह सॉफ्ट टॉयज वाला आउटफिट पहने नजर आती हैं तो कभी सेफ्टी पिन से बनी ड्रेस में नजर आती हैं.
उर्फी को अपने पर बहुत कॉन्फिडेंस है और उन्हें बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता की दुनिया उनके बारे में क्या सोचती हैं. उनके हर लुक पर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का भी बुरा नहीं लगता.
एक बार फिर उर्फी अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं. गुरुवार को वह ब्लू ओवरऑल गाउन में दिखीं. उन्होंने ब्लू मास्क भी पहना था, जो इसी ड्रेस का हिस्सा था. इस आउटफिट में बस उनकी आंखे और होंठ दिखाई दे रही थीं. वह यह ड्रेस पहने गाड़ी से उतरती दिखाई दीं. इसके बाद उन्होंने मीडिया को पोज़ भी दिया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणबीर कपूर को ED ने भेजा समन, महादेव ऑनलाइन लॉटरी मामले में कई स्टार्स का नाम शमिल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही वायरल हो गया और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिखा- कोविड सूट वापस पहन लिया दीदी ने.