सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों टीवी शो स्पिलट्सविला (Show Splitsvilla) को होस्ट कर रही है। इस बार शो के मेकर्स ने एक अलग कांसेप्ट लेकर लोगों के बीच आए है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
Urfi Javed fell in love: सनी लियोनी (Sunny Leone) इन दिनों टीवी शो स्पिलट्सविला (Show Splitsvilla) को होस्ट कर रही है। इस बार शो के मेकर्स ने एक अलग कांसेप्ट लेकर लोगों के बीच आए है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
अभी हाल ही में शो में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने शो में एंट्री की है। जिसके बाद से सनी लियोनी (Sunny Leone) का ये शो काफी चर्चा में आ गया है। उर्फी जावेद ने शो में आते धमाल मचा दिया है।
उर्फी जावेद (Urfi Javed) को एक कंटेस्टेंट को शो में गाली दे दी थी। इसके बाद अब उर्फी जावेद ने फिर कुछ नया कर दिया है, जिसके बाद से वो एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
एमटीवी का शो स्पिलट्सविला 14 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। इस शो को बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी इस शो को होस्ट कर रहे है। लेकिन स्पिलट्सविला 14 सुर्खियों में तब आया जब उर्फी जावेद की शो में एंट्री हुई। उर्फी जावेद ने आते ही गदर मचा दिया। अब उर्फी जावेद से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
View this post on Instagram
खबरों की माने तो उर्फी जावेद को इस शो में एक कंटेस्टेंट के प्यार में पड़ गई है। जिसका नाम है कशिश ठाकुर (Kashish Thakur)। इस शो में उर्फी जावेद कशिश ठाकुर को मनाने की सारी कोशिशें कर रहे है। उर्फी जावेद ने कहा मैंने तो बोल दिया, अब तुम्हारी बारी है।
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
View this post on Instagram
इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने कशिश ठाकुर से ये भी कह डाला की वो उनकी मां को भी मना लेंगी। इस खबर के सामने आने के बाद उर्फी जावेद के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उर्फी जावेद टीवी एक्टर पारस कलनावत की गर्लफ्रेंड रही हैं। अब दोनों के ब्रेकअप हो गया है।