फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अवतार को लेकर सुर्ख़ियों में रहतीं हैं. वही उर्फी (Urfi Javed) का नया लुक देखने के बाद लग रहा है कि उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन बनने की पूरी तैयारी कर ली है.
Urfi Javed Snake Look: फेमस एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अवतार को लेकर सुर्ख़ियों में रहतीं हैं. वही उर्फी (Urfi Javed) का नया लुक देखने के बाद लग रहा है कि उन्होंने एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन बनने की पूरी तैयारी कर ली है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने अपने नए लुक की वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह लोंग ग्रीन स्कर्ट (green skirt) के साथ टॉप नहीं बल्कि सांप लपेटे दिखाई दे रही हैं।
वही इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा नागिन के ऑडिशन चल रहे हैं क्या… उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक ऑडिशन देने की फिराक में है मगर उनका यह वीडियो अभी तक एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पास तो पहुंच ही गया होगा तथा उन्होंने उर्फी (Urfi Javed) को लेकर कुछ ना कुछ प्लान भी बना लिया होगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ' एक्ट्रेस उर्फी जावेद हैं ट्रांसजेंडर ', कोर्ट में साबित कर देंगे, फैजान अंसारी ने कुछ ऐसा किया दावा
हाई बन के साथ उर्फी जावेद ने एक डोरी पर इस सांप को अपने बदन पर लपेटा हुआ है। उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह लुक छोटे पर्दे पर सनसनी मचाने के लिए बहुत है। आपने नागिन तो कही देखी होंगी मगर उर्फी जैसी नागिन यकीनन पहली बार देखी होगी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कभी ब्लेड कभी कांच अब कीवी की बिकनी में नजर आई उर्फी, ट्रोलर्स बोले- इस्लाम खतरे में हैं...
हाल ही में उर्फी जावेद को इस लुक में किसी अवॉर्ड फंक्शन में जाते हुए स्पॉट किया गया था। इस ड्रेस को उर्फी ने स्वयं क्रिएट किया है, साथ ही उनके साथ इसमें श्वेता ने अपनी कलाकारी दिखाई है। इस लुक के लिए मेकअप उर्फी जावेद ने स्वयं किया है।