सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (urfi javed) एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा रहीं हैं। चाहे उर्फी जावेद (urfi javed) को उनके आउटफिट के लिए जितना भी ट्रोल कर दी, पर इससे मुकरा नहीं जा सकता कि वो फैशन के साथ रिस्क लेने से नहीं चूंकती हैं। उनके एक्सपेरिमेंट भी कमाल के होने वाले है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (urfi javed) एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा रहीं हैं। चाहे उर्फी जावेद (urfi javed) को उनके आउटफिट के लिए जितना भी ट्रोल कर दी, पर इससे मुकरा नहीं जा सकता कि वो फैशन के साथ रिस्क लेने से नहीं चूंकती हैं। उनके एक्सपेरिमेंट भी कमाल के होने वाले है।
आपको बता दें, उर्फी जावेद (urfi javed) ने ऐसा एक बार फिर करके दिखा दिया है। उर्फी ने इंस्टा पर अपना नया वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी स्कर्ट महज 1 घंटे में बनी है। उर्फी जावेद ने रील वीडियो साझा कर दिया है इसमें वे अपना टशन और बोल्ड अदाएं दिखा रही हैं।
उर्फी (urfi javed) ने स्टाइलिश ब्रालेट और शॉर्ट रिवीलिंग स्कर्ट (short revealing skirt) पहन रखी है। उनकी ये स्कर्ट वन साइेड ओपन है जिसे डोरियों से बांध रखा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shraddha Kapoor Hot Video: सिल्वर आउटफिट में श्रद्धा कपूर बेहद हॉट लगी, वीडियो हुआ वायरल
उर्फी जावेद ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- हां बात तो सच कही जैस्मिन ने मेरे बारे में! हमने ये भी बनाया और स्कर्ट बस एक घंटे में। हां हमने कर दिखाया। उर्फी जावेद के इस ग्लैमरस लुक्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं, हालांकि ट्रोल करने वालों का भी काम जारी है। वे हमेशा की तरह उर्फी जावेद को बेशर्म और फैशन ब्लंडर जैसी चीजे भी बोल रही है. उर्फी की इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- OMFO धरराटे काट रही है…