उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani-Sandeep Khosla) की पार्टी में तहलका मचा दिया था, अब फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की पार्टी में उर्फी ने चर्चा बटोरी. दरअसल, 3 मार्च 2023 की रात को गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उर्फी जावेद भी शामिल हुई थीं.
मुंबई: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अबू जानी-संदीप खोसला (Abu Jani-Sandeep Khosla) की पार्टी में तहलका मचा दिया था, अब फेमस फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta) की पार्टी में उर्फी ने चर्चा बटोरी. दरअसल, 3 मार्च 2023 की रात को गौरव गुप्ता के स्टोर लॉन्च इवेंट में कई बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा उर्फी जावेद भी शामिल हुई थीं.
इस दौरान उर्फी ने हमेशा की तरह नए लुक में एंट्री मारी. उन्होंने सिल्वर ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग सिल्वर कलर की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी, जिसे एक्ट्रेस ने हाई हील्स के साथ स्टाइल किया था. उर्फी जावेद ने अपने लुक को यूनिक हेयर स्टाइल से पूरा किया, साथ ही अपने नेकलेस से लुक में चार-चांद लगाया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- ' एक्ट्रेस उर्फी जावेद हैं ट्रांसजेंडर ', कोर्ट में साबित कर देंगे, फैजान अंसारी ने कुछ ऐसा किया दावा
यूं तो उर्फी जावेद अपने ओवरऑल लुक में काफी सुंदर लग रही थीं, लेकिन उन्हें अपनी ही ड्रेस में इतनी मुश्किल हो गई कि वह खुद अनकंफर्टेबल नजर आईं. उर्फी जावेद का जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों ने एक्ट्रेस के रिएक्शन को नोटिस किया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे.
एक यूजर ने लिखा, “किसी दिन अपने पहने हुए कपड़ों से ही इसकी जान चली जाएगी.” एक ने कहा, “ये किसी दिन अपने कपड़ों की वजह से गिर जाएगी.” कई लोगों ने उन्हें ‘नागिन 7’ भी कहा.