1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. American Rapper Jason Derulo संग डिनर डेट करती दिखी Urvashi Rautela

American Rapper Jason Derulo संग डिनर डेट करती दिखी Urvashi Rautela

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ वक़्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चाओं में है। अभिनेत्री को बीती रात मुंबई में अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो (American singer Jason Derulo) के साथ डिनर पर भी देखा गया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ वक़्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चाओं में है। अभिनेत्री को बीती रात मुंबई में अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो (American singer Jason Derulo) के साथ डिनर पर भी देखा गया था। गौरतलब हो कि इन्होंने अतीत में ‘जानू’ नाम के गाने में साथ कार्य भी किया था, तबसे यह अच्छे दोस्त हैं।

पढ़ें :- फिल्म शूटिंग के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले वरुण-सामंथा, वायरल हुई तस्वीरें

वहीं, अपनी भारत यात्रा पर डेरुलो ने उर्वशी से मिलने के लिए वक़्त निकाला। उर्वशी-डेरुलो मुंबई स्थित बांद्रा में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किए गए। हालांकि, इस क्लिप में नेटिजन्स को कुछ ऐसा दिखा जिसकी वजह से उन्होंने अभिनेत्री को आड़े हाथों ले लिया।

जेसन डेरुलो संग नजर आईं उर्वशी रौतेला

पिछली रात उर्वशी को मुंबई में डेरुलो के साथ पैपराजी और मीडियाकर्मियों के माध्यम से क्लिक किया गया था। अमेरिकी सिंगर ने प्रिंटेड टी-शर्ट और रिब्ड जींस पहनी रखी हुई है। वहीं, उर्वशी ने शिमरी सिल्वर कॉर्सेट टॉप और ब्लैक ट्राउजर में कहर भी बरपा दिया है।


जैसे ही यह स्पॉटेड वीडियो वायरल हुआ, लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे है। जहां कुछ लोगों को उर्वशी की ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई। तो कुछ ने उन्हें फिर से ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।

उर्वशी रौतेला का आउटफिट देख भड़के ट्रोल्स

उर्वशी रौतेला-जेसन डेरुलो के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखते हुए कहा है, ‘कपड़े खराब फिटिंग के हैं, इन्हें फैशन सेंस क्यों नहीं है।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह कपड़े उवर्शी रौतेला पर जंच नहीं रहे हैं।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘इन सितारों के फैशन सेंस को क्या हो चुका है।’

 

पढ़ें :- Ranbir Kapoor ने खरीदे आदिपुरुष फिल्म के 10 हजार टिकट, वजह जान फैंस हुए हैरान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...