उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ वक़्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चाओं में है। अभिनेत्री को बीती रात मुंबई में अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो (American singer Jason Derulo) के साथ डिनर पर भी देखा गया था।
मुंबई: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बीते कुछ वक़्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक चर्चाओं में है। अभिनेत्री को बीती रात मुंबई में अमेरिकी सिंगर जेसन डेरुलो (American singer Jason Derulo) के साथ डिनर पर भी देखा गया था। गौरतलब हो कि इन्होंने अतीत में ‘जानू’ नाम के गाने में साथ कार्य भी किया था, तबसे यह अच्छे दोस्त हैं।
वहीं, अपनी भारत यात्रा पर डेरुलो ने उर्वशी से मिलने के लिए वक़्त निकाला। उर्वशी-डेरुलो मुंबई स्थित बांद्रा में एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किए गए। हालांकि, इस क्लिप में नेटिजन्स को कुछ ऐसा दिखा जिसकी वजह से उन्होंने अभिनेत्री को आड़े हाथों ले लिया।
पिछली रात उर्वशी को मुंबई में डेरुलो के साथ पैपराजी और मीडियाकर्मियों के माध्यम से क्लिक किया गया था। अमेरिकी सिंगर ने प्रिंटेड टी-शर्ट और रिब्ड जींस पहनी रखी हुई है। वहीं, उर्वशी ने शिमरी सिल्वर कॉर्सेट टॉप और ब्लैक ट्राउजर में कहर भी बरपा दिया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, फैंस को स्टोरी शेयर कर दी सूचना
जैसे ही यह स्पॉटेड वीडियो वायरल हुआ, लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे है। जहां कुछ लोगों को उर्वशी की ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं आई। तो कुछ ने उन्हें फिर से ऋषभ पंत का नाम लेकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है।
उर्वशी रौतेला का आउटफिट देख भड़के ट्रोल्स
उर्वशी रौतेला-जेसन डेरुलो के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखते हुए कहा है, ‘कपड़े खराब फिटिंग के हैं, इन्हें फैशन सेंस क्यों नहीं है।’ दूसरे ने लिखा, ‘यह कपड़े उवर्शी रौतेला पर जंच नहीं रहे हैं।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘इन सितारों के फैशन सेंस को क्या हो चुका है।’