नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार की रात को नई दिल्ली पहुंचे।
इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। अमेरिका-भारत की कूटनीति साझेदारी पर चर्चा करने के लिए पोपिंयो बुधवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से मिलेंगे। वह दोनों देशों के संबंधों के भविष्य पर और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के अवसरों पर एक भाषण भी देंगे।