लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ गई है। दरअसल बिजली की दरें तकरीबन 12 फीसदी तक महंगी हो गईं। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने मंगलवार शाम को अचानक नए टैरिफ जारी कर दिए। बता दें अभी दो वर्ष पहले ही बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी।
नियामक आयोग की ओर से जारी नए टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आठ से 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। इस नए टैरिफ के हिसाब से प्रति यूनिट 60 पैसा तक रेट बढ़ गए हैं। वहीं औद्योगिक उपभोक्ताओं में पांच से 10 फीसदी दाम बढ़ा दिए गए। ग्रामीण कृषि श्रेणी के उपभोक्ताओं को पहले से 15 फीसदी अधिक बिजली बिल देना पड़ेगा।
परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा पावर कॉर्पोरेशन ने बीपीएल शहरी के स्लैब को 50 यूनिट तक सीमित कर उनकी दरों में लगभग 109 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की है जो गरीबों के साथ अन्याय है। सुनवाई के दौरान बिजली कंपनियों की पोल खोली जाएगी।