1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देश में सर्वाधिक टेस्टिंग व टीकाकरण करने वाला राज्य है उत्तर प्रदेश : Cm Yogi

देश में सर्वाधिक टेस्टिंग व टीकाकरण करने वाला राज्य है उत्तर प्रदेश : Cm Yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को अपने आवास से 5,000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों, 15 जनपदों में स्थापित BSL-2 प्रयोगशालाओं व MaNTrA एप का वर्चुअली शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को अपने आवास से 5,000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों, 15 जनपदों में स्थापित BSL-2 प्रयोगशालाओं व MaNTrA एप का वर्चुअली शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी टीम ने कोविड प्रबंधन का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मैं हेल्थ वर्कर्स, विशेष तौर पर एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स का अभिनन्दन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, देश में सर्वाधिक टेस्टिंग व टीकाकरण करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है।

कोविड-19 उपचार के लिए सर्वाधिक बेड उपलब्ध कराने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) है। सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में अब तक 16 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। अब हमारे सभी 75 जनपदों में BSL-2 लैब व RT-PCR लैब हैं। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 108, 102 के तहत एम्बुलेंस का बहुत बड़ा बेड़ा तैयार है। प्रत्येक जनपद में 5-7 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी संचालित हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...