लखनऊ। महिलाओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश रोडवेज ने निर्भया फंड से राज्य में 50 पिंक बसों के रूट शनिवार को तय कर दिए हैं। अफसरों ने महिलाओं के लिए चलने वाली बसों को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटकर संचालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें से 17 बसें लखनऊ परिक्षेत्र को मिली हैं। जबकि आगरा क्षेत्र को नौ, गोरखपुर को छह और गाजियाबाद को 18 बसें मिली हैं।
बता दें कि ये सारी 25 पिंक रोडवेज बसें छह मार्च को सड़कों पर उतरेंगी। वहीं 45 एसी स्लीपर बसों में चार एसी स्लीपर बसें भी छह मार्च को इन 25 बसों के साथ उतरेंगी। रोडवेज के सीजीएम टेक्निकल जयदीप वर्मा ने बताया कि एमडी ने पिंक बसों के रूट को मंजूरी दे दी है।
इनके अलावा चार एसी स्लीपर बसें देहरादून व गुड़गांव के लिए चलाई जाएंगी। जल्द ही 40 स्लीपर बसें मिलने की उम्मीद है। पहले चरण में 50 पिंक बसों में से 25 बसों मार्ग भी तय कर दिए हैं। लखनऊ परिक्षेत्र के रीजनल मैनेजर पल्लव बोस ने तय रूट पर मुहर लगा दी है।
बसों का रूट प्लान