लखनऊ: समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर सवाल पूछते हुए कहा कि हवाई अड्डो पर जब स्क्रीनिंग शुरू कर दी तो कोरोना वायरस हमारे देश में पहले पहल कैसे आया। यादव ने ट्वीटकर कहा “दावा है कि जब कोरोना के केस नहीं थे तब ही विभिन्न एअरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गयी थी लेकिन सवाल ये है कि वो कितनी गंभीर और सार्थक रही।
अगर ये सच है तो फिर ये बताया जाए कि कोरोना हमारे देश में पहले पहल कैसे आया। जब सार्थक काम होंगे, तब ही सच में देश का भला होगा।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि जब देश में कोरोना के केस नहीं थे तभी देश के हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई थी।