लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार यानि 6 जनवरी को सहायक अध्यापकों की 69000 भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसकी आंसर की 8 जनवरी यानि मंगलवार तक जारी की जाएगी। बता दें कि उत्तर माला जारी होने के बाद अभ्यार्थी 11 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को आयोजित 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पंजीकृत 431466 अभ्यर्थियों में से 410440 (कुल 95.13 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। जहां सर्वाधिक 96.70 प्रतिशत कानपुर नगर में शामिल हुए वहीं सबसे कम मेरठ में 92.58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
जाने कहां कितने बच्चे हुए परीक्षा में शामिल
प्रयागराज के 105 केंद्रों पर सर्वाधिक 52559 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए
लखनऊ के 83 केंद्रों पर 41448
मेरठ के 68 केंद्रों पर 38237
कानपुर के 61 सेंटर पर 35384
वाराणसी के 60 केंद्रों पर 35182
आगरा के 65 सेंटर पर 31771 परीक्षार्थी
बांदा व गोंडा में सबसे कम 15-15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
बता दें कि परीक्षा के लिए 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट 105 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 210 पर्यवेक्षक लगाए गए थे।