लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में रूटीन में होने वाले ऑपरेशन पर लगी रोक के बाद फिर से शुरू करने की तैयारी है एहतियात के तौर पर ऑपरेशन से पहले अन्य जांचों के साथ कोरोना जांच भी कराई जाएगी। रिपोर्ट निगेटिव आने पर मरीजों की सर्जरी होगी।
रूटीन ऑपरेशन के लिए मरीजों की फेहरिस्त लंबी है। ऐसे में प्राथमिकता गंभीर मरीजों को दी जाएगी। अस्पताल प्रभारियों का कहना है कि पहले चरण में सर्जरी विभाग के ऑपरेशन शुरू होंगे। इसी क्रम में बलरामपुर व सिविल अस्पताल में सर्जरी शुरू की जा रही है। बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु ने बताया कि सर्जरी विभाग के ऑपरेशन पहले शुरू कराए जाएंगे। गंभीर मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ डीएस नेगी ने कहा कि जो भी मरीज सर्जरी के लिए आएंगे। उनकी जांच के बाद ही सर्जरी का फैसला लिया जाएगा।