लखनऊ। गंगा को अविरल और निर्मल बनाने की एक और मुहिम के लिए योगी सरकार आज से यूपी में गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बिजनौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बलिया में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज से गंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस गंगा यात्रा को हर जिले में केंद्रीय मंत्री और योगी सरकार के मंत्री आगे बढ़ाएंगे। यह गंगा यात्रा 27 से 31 जनवरी तक चलेगी और इस 5 दिवसीय गंगा यात्रा का समापन कानपुर में होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को बिजनौर के सबलगढ़ से गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम योगी गंगा यात्रा की शुभारंभ पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद हस्तिनापुर के जंबुद्वीप में पहला रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम योगी मखदुमपुर में भव्य गंगा आरती का भी हिस्सा बनेंगे। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बलिया के दुबे छपरा में गंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगी, सुबह 9:30 बजे बलिया में द्वितीय गंगा यात्रा का शुभारंभ होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गंगा यात्राएं 27 जिलों की 1026 ग्राम पंचायतों से निकलेंगी। इस गंगा यात्रा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी के कई अन्य नेता शामिल होंगे। इस यात्रा में 10 केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्री और सांसद, विधायक भी शामिल होंगे।
गंगा यात्रा में शामिल होंगे ये लोग