1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand News: हिमस्खलन में फंसे 28 पर्वतारोही, एसडीआरएफ की टीम से शुरू किया रेस्क्यू

Uttarakhand News: हिमस्खलन में फंसे 28 पर्वतारोही, एसडीआरएफ की टीम से शुरू किया रेस्क्यू

इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी है। सीएम धामी ने फंसे प्रशिक्षार्थियों के लिए सेना की मदद के लिए अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन की बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां पर ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षार्थी बर्फ के पहाड़ पर फंस गए हैं। इस घटना के बाद राहत और बचाव के लिए रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि, द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में हिमस्खलन के बाद नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम), उत्तरकाशी के 28 प्रशिक्षार्थियों के फंसे होने की सूचना है। इसके साथ ही खबर है कि इस हादसे में दो प्रशिक्षार्थियों की जान चली गई है।

पढ़ें :- UPSC CSE Result 2023 : लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने हासिल की AIR-1, देखें यूपीएससी 2023 टॉपर लिस्ट

इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीमें भेजी गईं हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मदद मांगी है। सीएम धामी ने फंसे प्रशिक्षार्थियों के लिए सेना की मदद के लिए अनुरोध किया है, जिसको लेकर उन्होंने हमें केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया है।

 

 

 

पढ़ें :- मेरा मुंह ना खुलवाओ... तिहाड़ जेल को लेकर AAP नेता संजय सिंह का बड़ा दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...