हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। जीवन में संकटों और बाधाओं से मुक्ति पाने लिए भक्तगण भगवान भोलेनाथ के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा करते है।
Vaishakh Kalashtami 2025 : हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। जीवन में संकटों और बाधाओं से मुक्ति पाने लिए भक्तगण भगवान भोलेनाथ के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा करते है। पौराणिक मान्यता कि भगवान भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना करने से समस्त मनोकामनएं पूरी हो जाती है। आइसे जानते है वैशाख माह में पड़ने वाली कालाष्टमी का व्रत किस तारीख को पड़ेगी।
कालाष्टमी कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल में आने वाली कालाष्टमी तिथि की शुरुआत 20 अप्रैल रात 7 बजकर 1 मिनट पर होगी और समापन 21 अप्रैल को शाम 6 बजकर 58 मिनट पर। उदयातिथि के अनुसार वैशाख माह की कालाष्टमी 21 अप्रैल को मनाई जाएगी।
भगवान भैरव पूजा मंत्र –
ॐ काल भैरवाय नमः..
ॐ क्रीं क्रीं कालभैरवाय फट..
ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नमः..