1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लेखपाल भर्ती परीक्षा में छह सॉल्वर गिरफ्तार, विपक्ष बोला- यूपी सरकार ने पर्चा लीक परंपरा को कायम रखा

लेखपाल भर्ती परीक्षा में छह सॉल्वर गिरफ्तार, विपक्ष बोला- यूपी सरकार ने पर्चा लीक परंपरा को कायम रखा

यूपी में रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 मंडलों में किया गया था। लेखपाल की भर्ती के लिए हो रही परीक्षा देते समय यूपी एसटीएफ ने 6 सॉल्वर को पकड़ा लिया है। बता दें कि जिन मंडलों में हो रही परीक्षा में पकड़े गये सॉल्वर वाराणसी में 4, कानपुर में 1 और बरेली में 1 कैंडिडेट की जगह परीक्षा देते पकड़े गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी। यूपी में रविवार को लेखपाल भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 मंडलों में किया गया था। लेखपाल की भर्ती के लिए हो रही परीक्षा देते समय यूपी एसटीएफ ने 6 सॉल्वर को पकड़ा लिया है। बता दें कि जिन मंडलों में हो रही परीक्षा में पकड़े गये सॉल्वर वाराणसी में 4, कानपुर में 1 और बरेली में 1 कैंडिडेट की जगह परीक्षा देते पकड़े गए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

जब जांच की गई तब सॉल्वर अभ्यर्थियों के पास पकड़ी गई ब्लूटूथ डिवाइस जिसमें सिमकार्ड भी लगे मिले हैं। अभी तक की जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडीकेट नकल करा रहा था। अब यूपी एसटीएफ पूरे रैकेट का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूंजीपतियों के यहां श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।

मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक : समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि मुख्यमंत्री वीक, फिर पेपर लीक। प्रयागराज में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ,योगी सरकार हर बार की तरह नाकाम। सफलतापूर्वक परीक्षा नहीं करा पा रहे हैं तो इस्तीफा दे दें सीएम। क्या नौकरी देने से बचने के लिए पेपरों को खुद लीक करा रही सरकार? युवाओं के भविष्य से बंद हो खिलवाड़।

पढ़ें :- केरल में PFI से मदद लेती है कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस : अमित शाह

मामले को लेकर सपा नेत्री जूही सिंह ने दावा किया है कि प्रयागराज में पेपर लीक हुआ है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

एनएसयूआई ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पेपरलीक रिकॉर्ड में जुड़ी एक और परीक्षा आज उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया, आखिर छात्रों के भविष्य से कब तक भाजपा खिलवाड़ करेगी।

बता दें कि वाराणसी के 3 कॉलेज में छापेमारी की गई थी जिस दौरान UP STF की टीम ने आज वाराणसी के चेतगंज, भोजूबीर सहित तीन कॉलेज में बनाए गए लेखपाल परीक्षा भर्ती सेंटर में छापा मारा। छापे के दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ चार सॉल्वर पकड़े गए।

पूछताछ में पता चला की आधार पर मास्टरमाइंड और अन्य सॉल्वर की तलाश में छापेमारी जारी है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी धरपकड़ का सिलसिला शुरू हो गया है। UP STF के अफसरों का कहना है कि छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद सॉल्वर गिरोह के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के 12 मंडलों में हुई परीक्षा

बता दें कि लेखपाल की भर्ती परीक्षा UPSSSC के PET के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2 लाख 47 हजार 667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया। परीक्षा के लिए प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी जिलें में केंद्र बनाए गए। प्रदेश के 12 मंडलों में होने वाली इस परीक्षा में कोई गड़बड़ी न फैला सके, इसके लिए यूपी-एसटीएफ को पहले ही अलर्ट किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...