मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन उन सितारों में से एक हैं जो एक्टिंग के साथ अपने डांस स्किल से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं। ABCD2 के बाद अब एक बार फिर से वह फिल्म 3डी में अपने डांस मूव्स से फैंस के दिलों पर छाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म 3डी में उनके अलावा श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही भी नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं।
शूटिंग के दौरान वरुण लगातार फिल्म सेट से कई तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर कर रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके साथ नोरा फतेही और टीम के बाकी मेंबर नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में वरुण और नोरा अपने एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले भी वरुण ने एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि दुबई में फिल्म का शेड्यूल खत्म हो चुका है। ‘बेहतरीन टीम के साथ दुबई में फिल्म शेड्यूल का अंतिम दिन।’
हालांकि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है।