लॉकडाउन के इस समय में जहां हम बाहर नहीं जा सकते वहीं स्टार्स ने भी अपने घर पर रहकर इन दिनों को एन्जॉय करना और सेलिब्रेट करना सीख लिया है। एक्टर वरुण धवन आज अपनी मां करुणा धवन का जन्मदिन मनाया। उन्होंने घर पर ही मां करुणा के साथ छोटा सा सेलिब्रेशन किया और इसके वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर किया।
वरुण धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो और एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में आप वरुण की मां करुणा और पिता डेविड धवन को साथ में एक बर्थडे केक कट करते देख सकते हैं। इसके साथ ही दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। वहीं वरुण ने मां के साथ क्लिक की गई सेल्फी को शेयर कर हैप्पी बर्थडे लिखा है। इस फोटो में मां-बेटे की जोड़ी काफी क्यूट नजर आ रही है।
ता दें कि वरुण धवन ने अप्रैल में अपने जन्मदिन को भी परिवार के साथ घर पर ही मनाया था। इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने दोस्तों और कजिन्स संग मिलकर उन्हें सरप्राइज दिया था।