1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वरुण गांधी अपनी सरकार पर फिर बरसे, कहा-रेलवे NCR जोन के 10000 पदों को समाप्त करने जा रहा, करोड़ों युवाओं की उम्मीदें टूट रही

वरुण गांधी अपनी सरकार पर फिर बरसे, कहा-रेलवे NCR जोन के 10000 पदों को समाप्त करने जा रहा, करोड़ों युवाओं की उम्मीदें टूट रही

भाजपा (BJP) सासंद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। हर दिन रोजगार को लेकर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने रेलवे की भर्ती को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समाप्त होती हर नौकरी रेलवे की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें तोड़ रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भाजपा (BJP) सासंद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। हर दिन रोजगार को लेकर अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। रविवार को एक बार फिर उन्होंने रेलवे की भर्ती को लेकर अपनी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि समाप्त होती हर नौकरी रेलवे की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें तोड़ रही है।

पढ़ें :- Sanjay Singh Arrest : संजय सिंह की गिरफ्तारी पर पिता का बड़ा आरोप, बोले-ईडी को गिरफ्तार करने का मिला था निर्देश

रविवार को वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘विगत 6 वर्षों में तृतीय-चतुर्थ श्रेणी में 72000 हजार पद समाप्त कर चुका रेलवे अब NCR जोन के 10000 पदों को भी समाप्त करने जा रहा है। समाप्त होती हर नौकरी रेलवे की तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की उम्मीदें तोड़ रही है। यह ‘वित्तीय प्रबंधन’ है या ‘निजीकरण’ की तरफ बढ़ाया जा रहा कदम?’

पहले भी अपनी सरकार को दिखाया आईना
इससे पहले भी वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सरकार को आईना दिखाया था। एक दिन पहले ही उन्होंने केंद्र की अपनी सरकार को घेरते हुए कहा था कि, जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आँकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है!

पढ़ें :- चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे...संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोले सीएम केजरीवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...