Varun Gandhi Attack government: भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपने ही सरकार पर हमलावार हैं। आए दिन वो अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाया है।
Varun Gandhi Attack government: भाजपा के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) अपने ही सरकार पर हमलावार हैं। आए दिन वो अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने नाइट कर्फ्यू को लेकर सवाल उठाया है।
वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना–यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन’।
रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना – यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।
उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें इमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) December 27, 2021
पढ़ें :- केंद्र की संवादहीनता पर भड़के वरुण गांधी,बोले- ‘विकास की आत्महत्या’ से व्यथित है देश का हर युवा
बता दें कि, भाजपा (BJP) सांसद बीते कुछ दिनों से अपनी ही सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया था। गौरतलब है कि, कुछ दिनों पहले वरुण गांधी ने संविदा कर्मियों के वेतन को लेकर सवाल उठाया था।