1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने पर वरुण गांधी ने साधा निशाना, कहा-गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी

घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने पर वरुण गांधी ने साधा निशाना, कहा-गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी

भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी सरकार पर हमलावर हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। हर दिन वो अपनी सरकार पर किसी ने किसी मुद्दे को लेकर निशाना साध रहे हैं। बुधवार उन्होंने घेरलू सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी सरकार पर हमलावर हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। हर दिन वो अपनी सरकार पर किसी ने किसी मुद्दे को लेकर निशाना साध रहे हैं। बुधवार उन्होंने घेरलू सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

उन्होंने कहा कि, गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है। दरअसल, आज घरेलू रसोई सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसको लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस बीच वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘घरेलू सिलेंडर अब 1050 रु में मिलेगा! जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तब भारतवासी पूरी दुनिया में सबसे महंगी LPG खरीद रहे हैं। कनेक्शन कॉस्ट 1450 रु से बढ़ाकर 2200 रु, सिक्योरिटी 2900 से बढ़ाकर 4400, यहां तक की रेगुलेटर तक 100 रु महंगा है। गरीब की रसोई फिर धुएं से भरने लगी है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...