1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राशन कार्ड के नए नियम को लेकर वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, पूछा-अब कब आएगी इनकी याद?

राशन कार्ड के नए नियम को लेकर वरुण गांधी ने अपनी सरकार को घेरा, पूछा-अब कब आएगी इनकी याद?

भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अपनी ही सरकार की नीतियों पर वो सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर अपनी सरकार को घेरा है। साथ ही ही पूछा है कि कहा कि राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियां की याद सरकार को कब आएगी?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों अपनी ही सरकार पर निशाना साध रहे हैं। अपनी ही सरकार की नीतियों पर वो सवाल उठा रहे हैं। एक बार फिर उन्होंने राशन कार्ड के नए नियमों को लेकर अपनी सरकार को घेरा है। साथ ही ही पूछा है कि कहा कि राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियां की याद सरकार को कब आएगी?

पढ़ें :- UP News : शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुईं सपा विधायक सैय्यदा खातून , भाजपा चेयरमैन ने गंगा जल से कराया शुद्धिकरण

बता दें कि, इन दिनों सरकार राशन कार्ड को लेकर नए नियम बना रही है। नए नियम से करोड़ों राशनकार्ड धारकों के सामने मुश्किलें आ गईं हैं और उनको राशनकार्ड गंवाना पड़ रहा है। इसी को लेकर वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सरकार पर निशाना साधा है।

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी। चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में।’

पढ़ें :- कोर्ट की कार्रवाई में नहीं होगा गुजराती भाषा का इस्तेमाल, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...