HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu tips: राधा कृष्ण की तस्वीर शयन कक्ष में लगाने से Married Life रहेगी खुशहाल, husband and wife में  तनाव कम होता है

Vastu tips: राधा कृष्ण की तस्वीर शयन कक्ष में लगाने से Married Life रहेगी खुशहाल, husband and wife में  तनाव कम होता है

सनातन जीवन शैली में लोग अपने घर की दीवारों पर देवी देवताओं के आकर्षक चित्र भी लगाते है। धार्मिक चित्र जीवन में सुख-समृद्धि लाने के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं और गृह क्लेश को भी दूर करते हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu tips : सनातन जीवन शैली  (Sanatan Lifestyle) में लोग अपने घर की दीवारों पर देवी देवताओं (Gods and Goddesses) के आकर्षक चित्र भी लगाते है। धार्मिक चित्र जीवन में सुख-समृद्धि लाने के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं और गृह क्लेश को भी दूर करते हैं। शयन कक्ष अर्थात बेडरूम (bedroom) हमारे निवास स्थान की सबसे महत्वपूर्ण जगह है। इसका सुकून और शांतिभरा होना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष के कुछ नियम है। वास्तु के नियमों का पालन करने से कक्ष् में सकारात्मक ऊर्जा का औरा बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है। आईये जानते है वास्तु के अनुसार शयनकक्ष के नियम।

पढ़ें :- आज का राशिफल 14 अक्टूबर 2024: वृश्चिक राशि वाले वाहन चलाते समय रखें विशेष ध्यान, पढ़ें कैसा रहेगा आज आपका दिन

1.राधा-कृष्ण की तस्वीर की को शयन कक्ष में लगाया जा सकता है। इन्हें प्रेम का प्रतीक माना जाता है। बेडरूम में इनकी तस्वीर लगाने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है।
2.शयन कक्ष में आप जो तस्वीर लगा रहे हों उसमें सिर्फ राधा-कृष्ण हों अन्य गोपियां ना हों । तस्वीर ऐसी होनी चाहिए जिसमें राधा और कृष्ण दोनों एक दूसरे को प्रेम भाव से देख रहे हों। इस तरह की तस्वीर लगाने से पति पत्नी के बीच अनबन खत्म हो सकती है।
3.राधा-कृष्ण की प्रेम भावना वाली इस तस्वीर को शयन कक्ष में की ऐसी दीवार पर लगाएं जहां तस्वीर आसानी से नजर आए। अगर सुबह उठते के साथ इस तस्वीर पर नजर पड़े तो और भी अच्छी बात है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...