1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है, नमक के इन उपायों से लाईफ हो जाती है आसान

Vastu Tips : नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है, नमक के इन उपायों से लाईफ हो जाती है आसान

जीवन यात्रा में नमक का बहुत महत्व है। इसके बिना व्यंजन श्रृंखला की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक चुटकी नमक व्यंजन का जायका बदल देता है। नमक की उपयोगिता केवल व्यंजन में ही नहीं बल्कि जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए भी किया जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : जीवन यात्रा में नमक का बहुत महत्व है। इसके बिना व्यंजन श्रृंखला की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। एक चुटकी नमक व्यंजन का जायका बदल देता है। नमक की उपयोगिता केवल व्यंजन में ही नहीं बल्कि जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में नमक  को लेकर कई तरर के उपचार बताए गए है। वास्तु शास्त्र में नमक को नकारात्मकता दूर करने और सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए जाना जाता है। वास्तु ज्योतिष के अनुसार यदि नमक का सही ढंग से प्रयोग किया जाय तो इसके परिणाम चौंकाने वाले होगे। आइये जानते है नमक के उन परिणामों के बारे जो हमारी जिंदगी को सुगम बना देते है।

पढ़ें :- Good Friday 2024 : इस दिन मनाया जाएगा गुड फ्राइडे , जानें इतिहास और महत्व

1.सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।
2.नमक का भूमि पर गिरना अशुभ माना जाता है।
3.नमक को चम्मच या कटोरी में रख कर दूसरों को ​देना चाहिए। हाथ में नमक नहीं देना चाहिए।
4.वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक कांच की कटोरी में दो चम्मच और उसमें चार से पांच लौंग डालकर 5.घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी और की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में धन का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।
6.नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बेचैनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...