नई दिल्ली: घर के हर कोने और दिशा के बारे में वास्तु शास्त्र में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। किस दिशा में घर का ड्राइंग रूम होना चाहिए? सीढियां घर में कहां और किस तरीके की होनी चाहिए? बाथरूम घर में किस दिशा में होनी चाहिए? ये सारी चीजें वास्तु शास्त्र में बताई गई हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक आपका बेडरूम कैसा होना चाहिए।
घर का बेडरूम एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। ऐसे में वास्तव में बेडरूम को लेकर बताए गए कुछ नियमों का पालन करने से सुख-समृद्धि और शांति हमेशा घर में बनी रहती है। वहीं, इन नियमों की यदि अनदेखी की गई तो बेडरूम से शांति चली जाती है।
वास्तु शास्त्र कहता है कि आईना आपके बेडरूम में नहीं होना चाहिए। यदि आईना है भी तो सोने के वक्त इसे ढक जरूर देना चाहिए। उसी तरह से झाड़ू, जूते, गंदे कपड़े जैसी चीजों को भी बेडरूम में कभी भी नहीं रखना चाहिए। इन चीजों को केवल स्टोर रूम में ही रखना उचित माना गया है। बेडरूम में जो फर्नीचर आपने रखे हैं, वे लोहे के नहीं होने चाहिए। साथ ही इनका आकार अर्धचंद्राकार, धनुषाकार या फिर वृत्ताकार वास्तु शास्त्र के हिसाब से नहीं होना चाहिए। वास्तु शास्त्र यह भी कहता है कि बेडरूम में प्रकाश का प्रवेश हमेशा पीछे से या फिर बाईं दिशा से होना चाहिए।
आपको यह ध्यान भी रखना चाहिए कि आपके बेडरूम में पलंग बिल्कुल दरवाजे के नजदीक नहीं हो। यदि ऐसा होता है तो आपके मन में हमेशा अशांति बनी रहेगी और हमेशा आपको व्याकुलता का अनुभव होता रहेगा। हमेशा दक्षिण दिशा की ओर ही पलंग पर सोते वक्त सिर होना चाहिए, जबकि सोते के दौरान पैर उत्तर दिशा में रहने चाहिए। इन नियमों का पालन करना जरूरी है, क्योंकि इनका उल्लंघन करने से घर में कलह होने लगते हैं। यही नहीं, परेशानियां भी एक के बाद एक लगातार बढ़ने लगती हैं।
बेडरूम में अपनी पलंग के नीचे वास्तु शास्त्र के हिसाब से आपको कभी भी कचरा जमा करके या फिर कबाड़ वाले किसी सामान को गलती से भी नहीं रखना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे घर में दरिद्रता आने की आशंका बढ़ जाती है। इनके लिए घर में आप एक स्टोर रूम बना कर रख सकते हैं, जहां कचरे और कबाड़ को आप जमा कर सकते हैं।
अधिकतर लोग अपनी बेडरूम की दीवारों पर कई तरह की तस्वीरें सजा देते हैं, ताकि इनकी खूबसूरती बढ़ जाये। इन तस्वीरों को लगाने के दौरान इस बात का ध्यान रखना भी आपको बहुत ही जरूरी है कि अशांति से संबंधित किसी भी प्रकार के चित्र आप अपने बेडरूम की दीवारों पर भूलकर भी लगाएं। इससे घर में अशांति बढ़ती है। दंपति के विवाह की तस्वीरें यदि आप कमरे में रखते हैं तो वास्तु शास्त्र के मुताबिक इससे आपस में प्रेम बढ़ता है।
Meet और Zoom को टक्कर देने के लिए फेसबुक ने लॉन्च किया Catch-up, मुफ्त में करिए कॉलिंग