1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : नमक के इन उपायों से लाईफ हो जाती है आसान, एक चुटकी की कीमत जानें

Vastu Tips : नमक के इन उपायों से लाईफ हो जाती है आसान, एक चुटकी की कीमत जानें

Vastu Tips: नमक की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्यंजन में एक चुटकी जायका बदल देता है। नमक का उपयोग किचन में होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक , नमक रसोई के साथ पूरे घर में अपना जलवा कायम रखता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips: नमक की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्यंजन में एक चुटकी जायका बदल देता है। नमक का उपयोग किचन में होता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक , नमक रसोई के साथ पूरे घर में अपना जलवा कायम रखता है। घर में प्रवेश करने वाली एनर्जी को संतुलित करने का विशेष गुण इस तत्व  में होता है। वास्तु ज्योतिष के अनुसार यदि नमक का सही ढंग से प्रयोग किया जाय तो इसके परिणाम चौकाने वाले होगे। आईये जानते है नमक के उन परिणामों के बारे जो हमारी जिंदगी को सुगम बना देते है।

पढ़ें :- Vastu Tips : घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, घर में बढ़ेगी सुख समृद्धि

सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर, पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है। वातावरण की पवित्रता बढ़ती है। इससे लक्ष्मी प्राप्ति का मार्ग खुलेगा और घर में बरकत भी बनी रहेगी।

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी दूर करने के लिए आप एक कांच की कटोरी में दो चम्मच और उसमें चार से पांच लौंग डालकर घर के किसी ऐसे कोने में रख दें जहां किसी और की नजर न पड़े। ऐसा करने से घर में धन का आगमन सुचारू रूप से शुरू हो जाता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही लेकिन, साथ ही मन की बैचेनी भी शांत (salt remedies) हो जाएगी।

 

पढ़ें :- Vallabhacharya Jayanti 2024 : श्री वल्लभाचार्य जयंती के दिन करें भगवान श्री कृष्ण  की पूजा , बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...