HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. घर पर बेहद ही आसान तरीके से बनाईए साबूदाना कटलेट

घर पर बेहद ही आसान तरीके से बनाईए साबूदाना कटलेट

इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है। 25 सितंबर को पितृ पक्ष समापन होगा। जिसके बाद से नवरात्री शुरू हो जाएगा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Sabudana Cutlet Recipe In Hindi: इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है। 25 सितंबर को पितृ पक्ष समापन होगा। जिसके बाद से नवरात्री शुरू हो जाएगा। जिसके बाद से लोग फलहार का सेवन करते हैं। तो चलिए शरू करते हैं साबूदाना कटलेट बनाने के बारे में

पढ़ें :- Palak chaat: घर में अचानक आ गए हैं मेहमान को उन्हें सर्व करें टेस्टी पालक चाट, ये है बनाने का बेहद आसान तरीका

साबूदाना कटलेट बनाने की सामग्री-

  • साबूदाना आधा कप
  • कूटू का आटा 1 कप
  • टमाटर 1
  • खीरा 1
  • थोड़ी सी हरी मिर्च
  • तेल

साबूदाना कटलेट बनाने की रेसिपी- (Sabudana Cutlet Recipe)

  • सबसे पहले साबूदाने को भिगोकर रख दें।
  • फिर आप एक बर्तन में कूटू का आटा छान कर रख लें।
  • फिर दोनों अच्छी तरह से मिलाकर आटा गूंथ लें।
  • इसके बाद आप इस आटे की हाथ पर थोड़ा-थोड़ा पानी लगाते हुए बॉल्स बना लें।
  • फिर आप एक नॉन स्टिक तवे पर थोड़ा सा तेल डालकर गर्म करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...