1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक बने AIU के वाइस प्रेसीडेंट

कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक बने AIU के वाइस प्रेसीडेंट

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ( CSJMU) कानपुर  के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक (Vice Chancellor  Prof. Vinay Kumar Pathak) को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) का उपाध्यक्ष चुना गया है। गुवाहाटी में एआईयू (AIU)  की सालाना बैठक में यह फैसला लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय ( CSJMU) कानपुर  के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक (Vice Chancellor  Prof. Vinay Kumar Pathak) को एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) का उपाध्यक्ष चुना गया है। गुवाहाटी में एआईयू (AIU)  की सालाना बैठक में यह फैसला लिया गया है। 25 से 27 मार्च के बीच चलने वाली बैठक में देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, शिक्षाविदों व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया है। इसमें मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ram Nath Kovind), असम के राज्यपाल व शिक्षा जगत की बड़ी हस्तियों ने चर्चा की।

पढ़ें :- भारत-नेपाल में मानव तस्करी, नो मेंस लैंड और कानून व्यवस्था पर मंथन

विश्वविद्यालय संघ पूरे देश में विश्वविद्यालयों में बेहतर अकादमिक माहौल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए प्रतिबद्ध है। एआईयू (AIU)  के माध्यम से विवि के बीच सांस्कृतिक, अकादमिक, स्पोर्ट्स, शोध, अकादमिक गतिविधयों की उच्चस्तरीय प्रतियोगिताएं होती हैं। इस उपलब्धि पर विवि के अधिकारी, शिक्षक व कर्मचारियों ने बधाई दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...