1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Vice President Election 2022 : मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, FIR दर्ज

Vice President Election 2022 : मार्गरेट अल्वा ने भाजपा पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, FIR दर्ज

विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा पर फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने बीएसएनएल (BSNL)और एमटीएनएल (MTNL) से की है। अल्वा ने ट्विटर पर दावा किया कि आगामी चुनावों में समर्थन मांगने के लिए उन्होंने भाजपा के नेताओं को कॉल किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही फोन कॉल डायवर्ट होने लगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा पर फोन टैपिंग कराने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने बीएसएनएल (BSNL)और एमटीएनएल (MTNL) से की है। अल्वा ने ट्विटर पर दावा किया कि आगामी चुनावों में समर्थन मांगने के लिए उन्होंने भाजपा के नेताओं को कॉल किया था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही फोन कॉल डायवर्ट होने लगे।

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) के लोगों को फोन करने के बाद मेरे मोबाइल पर सभी कॉल डायवर्ट की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब मैं कॉल करने या रिसीव करने में असमर्थ हूं। उन्होंने कहा कि अगर मेरा फोन रिस्टोर होता है तो मैं वादा करती हूं कि भाजपा (BJP), टीएमसी (TMC)या बीजद के किसी भी सांसद को फोन नहीं करूंगी।

कई फोन रखते हैं भाजपा सांसद

मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)  ने तंज कसते हुए दावा किया कि ‘नए’ भारत में पार्टी लाइन के नेताओं के बीच यही बातचीत होती है कोई हमेशा उन्हें देख व सुन रहा है। इस डर के मारे पार्टी नेता व सांसद कई फोन रखते हैं और बार-बार नंबर बदलते हैं। आपस में मिलने पर भी फुसफुसाकर बात करते हैं। उन्होंने कहा कि यह डर लोकतंत्र को खत्म करता है।

बीएसएनएल ने दर्ज कराई एफआईआर
इस मामले में बीएसएनएल (BSNL) की ओर से जवाब आया है। कहा गया है कि मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)  की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर उचित कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है।

पढ़ें :- गर्मियों में पीठ पर हो गयी हैं घमौरियां, तो इन चीजों को लगाने से चुभन और खुजली में मिलेगी आराम

भाजपा ने किया पलटवार
मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva)  के आरोपों के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता अजय मिश्र ‘टेनी’ ने कहा कि निराश लोग इस तरह की ही बातें करते हैं। उनका फोन टैप करने से किसी को क्या फायदा होगा? उनकी जीत की कोई संभावना नहीं है। लोग निराशा में ऐसे बयान देते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...