HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। पांच जुलाई को लेकर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाऐगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। पांच जुलाई को लेकर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाऐगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 19 जुलाई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। चुनाव के लिए आयोग ने छह अगस्त की तारीख तय की है।

पढ़ें :- सेवा, सुशासन और सुरक्षा को समर्पित प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए उत्कृष्ट मार्गदर्शक और पाथेय : सीएम योगी

बता दें कि, मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त का समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनके कार्यकाल के खत्म होने से पहले चुनाव कराना जरूरी था। बताया जा रहा है कि, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। वहीं, नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 19 जुलाई 2022 होगी।

इसके बाद 20 जुलाई को उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की जाएगी। वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 जुलाई होगी। इसके साथ ही 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...