1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मनमनोह सिंह ने डाले वोट

Vice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मनमनोह सिंह ने डाले वोट

देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उम्मीदवार बनाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Vice Presidential Election: देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए आज मतदान हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और विपक्ष ने संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उम्मीदवार बनाया है। आंकड़ों को देखे तो जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) का उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत तय माना जा रहा है। वहीं, उपराष्ट्रपति चुनाव में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह समेत अन्य लोगों ने मतदान किया है।

पढ़ें :- मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी, बोले-हमारा भाई शहीद हुआ और शहादत से अच्छी कोई मौत नहीं होती

विपक्ष में दिख मतदभेद
उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग की तरफ से जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, विपक्ष के की तरफ से मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि, विपक्षी पार्टियों में इस चुनाव को लेकर एकता नहीं दिख रही है। पार्टियों के अंदर आपस में मतभेद दिख रहे हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने अल्वा के नाम की घोषणा से पहले सहमति नहीं बनाने की कोशिशों का हवाला देते हुए मतदान प्रक्रिया से दूर रहने की घोषणा की है। अस्सी वर्षीय अल्वा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और वह राजस्थान के राज्यपाल के रूप में भी काम कर चुकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...