1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: Anirudh Dave ने Father’s Day पर पापा को दिया स्पेशल सरप्राइज़, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

VIDEO: Anirudh Dave ने Father’s Day पर पापा को दिया स्पेशल सरप्राइज़, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

 फेमस टीवी एक्टर अनिरुद्ध देव कोविड पॉजिटिव होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ही दिनों में अनिरुद्ध को अस्पताल में भर्ती हुए 50 दिन हो जाएंगे। अनिरुद्ध अस्पताल से अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब फादर्स डे के मौके पर अनिरुद्ध ने अपना एक वीडियो शेयर किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्टर अनिरुद्ध देव कोविड पॉजिटिव होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ ही दिनों में अनिरुद्ध को अस्पताल में भर्ती हुए 50 दिन हो जाएंगे। अनिरुद्ध अस्पताल से अपना हेल्थ अपडेट शेयर करते रहते हैं। अब फादर्स डे के मौके पर अनिरुद्ध ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह गाना गा रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अनिरुद्ध ने लिखा, ‘हर दिन फादर्स डे है। आज का दिन थोड़ा और स्पेशल है।

पढ़ें :- Taylor Swift Show Tickets : टेलर स्विफ्ट के एरास टूर ने ग्रॉस टिकट बिक्री में अरबों डॉलर का आंकड़ा पार, पहला टूर बनकर म्यूजिक इंडस्ट्री में उभरा

सभी को हैप्पी फादर्स डे। आज अपने को किसी ने पहली बार विश किया। थैंक्यू शोपू लव यू. आ रहा हूं जल्दी। पापा को हमेशा स्ट्रॉन्ग दिखना होता है न।’ ‘खैर, ये पहला गाना है जो मैंने पापा के सामने गाया था। शर्म आती है…प्लेज में भी, थिएटर में, स्टेज पर कह देता था। बीच में मत दिखना। देखके अंदेखा करता था, ना कैमरे का डर रहा और थोड़ा सुरूर भी। पापा लव यू। चरनप्राश, बाप-बाप होता है। सभी फादर्स को हैप्पी फादर्स डे सभी को और जो पापा बनने वाले हैं उनको भी।’

कुछ दिनों पहले अनिरुद्ध ने पोस्ट कर बताया था कि वह जल्द ही अस्पताल से घर वापस आने वाले हैं। उन्होंने लिखा था, ‘थैंक्यू डॉक्टर, हम एक्टर्स तो सिर्फ किरदार निभाते हैं, लेकिन असली हीरो तो आप हैं। मेरे जैसे 27 हजार से ज्यादा कोविड पेशेंट्स को आपके ट्रीटमेंट ने जीवनदान दिया है। ये सभी मरीजों को जिंदगी का सपना दिखाते हैं और मेरा भी ये सपना उन्होंने पूरा किया। बस कुछ दिन और…मैं जल्द ही डिस्चार्ज हो जाऊंगा। 42 दिन हो चुके हैं। जल्द ही आऊंगा दोस्तों।  बहु-बहुत प्यार। ‘

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...