शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों कई इवेंट्स् में दिखाई देती है। सलमान खान के साथ वे जल्द ही एक मूवी में भी दिखाई देने वाली है। हाल ही में शहनाज गिल को दुबई में ‘दि राइजिंग स्टार’ का अवॉर्ड (The Rising Star Award) भी दे चुके है।
Filmfare Achievers Night: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों कई इवेंट्स् में दिखाई देती है। सलमान खान के साथ वे जल्द ही एक मूवी में भी दिखाई देने वाली है। हाल ही में शहनाज गिल को दुबई में ‘दि राइजिंग स्टार’ का अवॉर्ड (The Rising Star Award) भी दे चुके है।
आपको बता दें, अवॉर्ड लेने के उपरांत उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की याद आई और अवॉर्ड उन्हें समर्पित किया। शहनाज ब्लू कलर के गाउन में इवेंट में दिखाई दी। अवॉर्ड लेते हुए शहनाज बहुत खुश दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Siddharth and Kiara Marriage: इस दिन से शुरू होंगी सिद्धार्थ- कियारा की शादी की रस्में, इस दिन लेंगे 7 फेरे
साथ ही एक पल के लिए वे सिद्धार्थ को याद कर बहुत भावुक हो चुकी हुई। अवॉर्ड लेते हुए और स्पीच देते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जल्द फिल्मों में नजर आयेंगे Salman Khan के बॉडीगार्ड, खुद किया बड़ा खुलासा
अवॉर्ड लेने के उपरांत शहनाज गिल ने अपनी स्पीच छोटी और खास दी। अपने अंदाज में उन्होंने बोला है कि, ‘मैं अपनी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स, मेरी टीम किसी को भी यह अवॉर्ड डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरी मेहनत है, तू मेरा है और मेरा ही रहेगा।
View this post on Instagram
ठीक है, सुनो एक चीज और… मैं एक बंदे को शुक्रिया कहना चाहती हूं। थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए…मुझ में इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पहुंची हूं। थैंक यू सिद्धार्थ शुक्ला। दिस इज फॉर यू।’