टीवी फेम कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है। दरअसल, हो भी क्यों ना कपल की उनकी आंखों का तारा सबा इब्राहिम दुल्हन (Shoaib Ibrahim) बनने जा रही हैं।
नई दिल्ली: टीवी फेम कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की खुशी इस समय सातवें आसमान पर है। दरअसल, हो भी क्यों ना कपल की उनकी आंखों का तारा सबा इब्राहिम दुल्हन (Shoaib Ibrahim) बनने जा रही हैं।
आपको बता दें, शोएब की बहन सबा जल्द ही मंगेतर खालिद नियाज के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। जैसा कि सबा अपने बड़े दिन के लिए तैयार हैं उनकी प्यारी भाभी दीपिका शादी की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pathaan Box office Collection: पठान ने दुसरे दिन किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
अभी सभी की शादी की डेट का खुलासा तो नहीं हुआ लेकिन उनसे प्रीवेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं। 2 नवंबर 2022 को अपने इंस्टा हैंडल से दीपिकाड ने ननद सबा इब्राहिम के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ झलकियां शेयर की हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- दिल का दौरा पड़ने से फेमस स्टार्स का हुआ निधन, इंडस्ट्री को एक दिन में दूसरा बड़ा झटका
वीडियो में हम भाभी दीपिका को होने वाली दुल्हन सबा को चिढ़ाते हुए और ‘सैयां सुपरस्टार’ गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं।दीपिका ने भी अपनी सास के साथ ठुमका लगाया और दोनों को डांस करते हुए देखा गया।