1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : अरे यहां बहती है ‘River of Blood’, वजह जान उड़ जाएंगे होश

VIDEO : अरे यहां बहती है ‘River of Blood’, वजह जान उड़ जाएंगे होश

VIDEO :  सोशल मीडिया (Social Media)पर आए दिन क्या देखने को मिल जाये कह नहीं सकते। प्रकृति अपने अंदर कई राज छिपाये हुए है, जिन में से कुछ को देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

VIDEO :  सोशल मीडिया (Social Media)पर आए दिन क्या देखने को मिल जाये कह नहीं सकते। प्रकृति अपने अंदर कई राज छिपाये हुए है, जिन में से कुछ को देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है।

पढ़ें :- पोल से उल्टा लटकर कर युवक स्टंट कर बनवा रहा था रील, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए सबके होश

क्या आपने कभी कलरफुल नदी देखी है? अगर आपका जवाब ना है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लाल रंग की नदी दिखाई दे रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो जैसे यह ‘खून की नदी’ (River of Blood) हो।

पढ़ें :- क्रिकेट लवर ने IPL टिकट की तरह छपवाया अपना शादी का कार्ड, एकदम अलग अंंदाज में दिया लोगों को निमंत्रण

यूं तो दुनिया में ऐसी कई नदियां हैं, जिनके रंग अलग-अलग हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रही लाल रंग की नदी (Red River) शायद ही पहले आपने कभी देखी होगी। चौंका देने वाले इस वीडियो में एक नदी तेज रफ्तार में बहती नजर आ रही है, जो की पेरू (Peru) में है। दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप (South American Continent)में एक घाटी से बहती इस नदी यह वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन समय-समय पर वायरल होता रहता है।

कुस्को (Cusco) की इस नदी में चेरी (Cherry) या फिर ईंट के लाल रंग जैसा पानी बहता नजर आता है, जो देखने बेहद कमाल का है। कहा जाता है कि, मिट्टी की विभिन्न परतों में मौजूद खनिज तत्वों के कारण नदी का पानी लाल हो जाता है। यह रंग विशेष रूप से पहाड़ों के लाल क्षेत्र से निकलने वाले आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण होता है।

वीडियो में दिख रही इस नदी को स्थानीय रूप से पुकामायु (Pukamayu) के नाम से जाना जाता है। क्वेशुआ भाषा (Quechua Language) में, ‘पुका’ (Puka) का अर्थ है लाल, और ‘मायू’ (Mayu) का अर्थ है नदी। सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो ‘Fascinating’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 3.6 मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं 82.5 हजार से ज्यादा यूजर्स इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...