बॉलीवुड के सेलेब्स अपने लुक्स, फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सभी की निगाहों में बेस हुए रहते हैं। अभिनेत्रियों के लिए टोन्ड फिजिक और फिट बॉडी का होना बहुत जरूरी है। ज्योति सक्सेना को भले ही 'फिट जीन्स' मिले हों जिसकी आप और मैं केवल कामना कर सकते हैं! अभिनेत्री ज्योति सक्सेना निस्संदेह हमें जिम जाने के लिए प्रेरणा दे रही है।
Bollywood news: बॉलीवुड के सेलेब्स अपने लुक्स, फैशन सेंस और फिटनेस को लेकर सभी की निगाहों में बेस हुए रहते हैं। अभिनेत्रियों के लिए टोन्ड फिजिक और फिट बॉडी का होना बहुत जरूरी है। ज्योति सक्सेना (Jyoti Saxena) को भले ही ‘फिट जीन्स’ मिले हों जिसकी आप और मैं केवल कामना कर सकते हैं! अभिनेत्री ज्योति सक्सेना (Jyoti Saxena) निस्संदेह हमें जिम जाने के लिए प्रेरणा दे रही है।
हम अभिनेत्री की फैशन सेंस की हमेशा प्रेरणा करते हैं और उसे अपनाने की हमेशा कोशिश करते है। ज्योति सक्सेना (Jyoti Saxena) बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी टोर्नेड फिगर निश्चित रूप से हम सभी को उनकी और दिवाना बना रही है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने सभी फैन्स को अपनी डेली एक्टिविटीज से अपडेट रखती हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- पाक कलाकारों के भारत में बैन करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा-नहीं रखनी चाहिए इतनी छोटी सोच
जो बहुत ही ज्यादा प्रेरित कर रही है, जिसमें अभिनेत्री ने नीले रंग की हाई वैस्ट वाली योगा पैंटस और टाई-डाई टैंक टॉप पहना और उसी के साथ अपने बालो को हाई पोनी टेल में बांधकर हेड बंद के साथ पूरा किया और साथ ही में सफ़ेद जिम शूज और जिम ग्लव्स पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kriti Sanon pic: ग्रीन कार्डिगन लुक में कृति सेनन एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, एक्ट्रेस बोलीं- यहां नहीं वहां है कोल्ड
अभिनेत्री का यह वीडियो काफी प्रेरणादायक है क्युकी वे बड़ी आसानी से और पूरी क्षमता के साथ स्कॉट्स में बैठकर बड़ी आसानी से रोप वर्कआउट करते नज़र आ रही है। अभिनेत्री यह एक्सरसाइज करते वक़्त बड़ी ही कातिलाना नज़र आ रही है। अभिनेत्री का यह पॉवेर्पाक वीडियो देखकर हम अचंबित हो गए है और खुद को जिम में पोहचने के लिए खुद को रुख नहीं पा रहे है।