1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. वीडियो लीक मामलाः विदेशी कनेक्शन तो नहीं? जांच ने पकड़ी रफ्तार

वीडियो लीक मामलाः विदेशी कनेक्शन तो नहीं? जांच ने पकड़ी रफ्तार

पंजाब के एक यूनिवर्सिटी के वीडियो कांड मामले की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. आरोपियों के मोबाइल की फ़ारेंसिक जांच भी की जा रही है.

By शिव मौर्या 
Updated Date
  1. चंडीगढ़: पंजाब के एक यूनिवर्सिटी के वीडियो कांड मामले की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. आरोपियों के मोबाइल की फ़ारेंसिक जांच भी की जा रही है. इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी के बाद उनके मोबाइल फोन पर मुंबई समेत अन्य महानगरों से लगातार फोन कॉल्स आ रही थीं, इसके बारे में भी जानकारी की जा रही है.

साथ ही जिन नंबरों से फोन आ रहे थे, उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है. यह भी कहा जा रहा है कि आरोपी शिमला जैसे शहर के रहने वाले हैं जो पर्यटन का गढ़ है. वहां पर विदेशी सैलानी भी खूब आते हैं. ऐसे में कहीं इनके संबंध किसी विदेशी नेटवर्क से तो नहीं हैं, जो पोर्न वेबसाइट से जुड़ा हो और जहां यह इस तरह के अश्लील वीडियो भेजकर आरोपी आसानी से पैसे कमा रहे हों.

पढ़ें :- Everest Masala Row : अब 'फिश करी मसाले' पर उठे सवाल, सिंगापुर ने बाजार से उत्पाद वापस मंगाए

इसके साथ ही आरोपियों को लेकर टीम रविवार मोहाली पहुंची. साथ ही तीनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई जिसमें साफ हो गया कि तीनों पुराने मित्र हैं. वहीं, छात्रा वीडियो क्यों बनाती थी, ये अभी पूरी तरह से साफ नहीं हुई है.

धमकी भरे फोन की भी हो रही जांच
बता दें कि, मामला सामने आने के बाद कई छात्राओं के पास धमकी भरे फोन आये थे. पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं को विदेश से धमकी भरे फोन आने की बात कही जा रही है, जिसकी जाँच की जा रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...