1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video Viral : बच्ची के सवाल पर एकनाथ शिंदे की बोलती हुई बंद, सीएम को नहीं सूझा उत्तर तो हंसने लगे लोग

Video Viral : बच्ची के सवाल पर एकनाथ शिंदे की बोलती हुई बंद, सीएम को नहीं सूझा उत्तर तो हंसने लगे लोग

हाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना से बगावत कर सूबे की बागडोर संभाल ली है। सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए अपने गुट के विधायकों के साथ गुवाहाटी में कई दिनों तक डेरा डाला था। इस दौरान शिवसेना की ओर से काफी तंज भी कसे गए थे, लेकिन अब एक छोटी बच्ची के साथ एकनाथ शिंदे का वीडियो वायरल हो रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शिवसेना से बगावत कर सूबे की बागडोर संभाल ली है। सूबे की सत्ता पर काबिज होने के लिए अपने गुट के विधायकों के साथ गुवाहाटी में कई दिनों तक डेरा डाला था। इस दौरान शिवसेना की ओर से काफी तंज भी कसे गए थे, लेकिन अब एक छोटी बच्ची के साथ एकनाथ शिंदे का वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- आज भी 3 में से सिर्फ 1 महिला के हाथ में रोज़गार क्यों है? राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए किए ये वादे

इस वीडियो में बच्ची गुवाहाटी को लेकर एकनाथ शिंदे से सवाल पूछती है, जिस पर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। बता दें कि रविवार को एकनाथ शिंदे के घर पहुंची बच्ची ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान बच्ची ने एकनाथ शिंदे से कहा कि आप गुवाहाटी गए थे, तो वहां बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी।

पढ़ें :- VIDEO: बीएचयू के पूर्व डीन एवं प्रोफेसर ने खेली गोबर की होली, वीडियो देख हर कोई हैरान

बच्ची ने कहा कि अगर मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर मदद कर दूं तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकती हूं? यह सवाल पूछने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

बच्ची के इस सवाल से असहज नजर आ रहे मुख्यमंत्री शिंदे ने बच्ची के कंधे पर हाथ रखा। कहा कि ऐसा होगा, होगा’। यही नहीं रत्नागिरी की रहने वाली बच्ची ने कहा कि पहले तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी को ही पसंद करती थी, लेकिन अब आपको भी देखना अच्छा लगता है।

इसके बाद बच्ची ने एकनाथ शिंदे से एक मांग भी रख दी। उसने कहा कि क्या आप मुझे आगामी दीवाली की छुट्टी के दौरान गुवाहाटी घूमने के लिए ले जाएंगे? सवाल सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहें। इस पर एकनाथ शिंदे ने सिर्फ मुस्कान के साथ सिर हिला दिया।

इसके बाद एकनाथ शिंदे ने पूछा कि क्या आप कामाख्या मंदिर में देवी को देखना चाहती हो? इस पर बच्ची ने हां में जवाब दिया। इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आप तो बहुत होशियार हो।

बता दें कि 21 जून को एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से बगावत की थी। कई विधायकों के साथ सूरत चले गए थे। इसके बाद वह गुवाहाटी निकल गए थे। वहां के रेडिसन ब्लू होटल में विधायकों के साथ ठहरे थे। गुवाहाटी में रुकने के दौरान एकनाथ शिंदे गुट की ओर से बाढ़ के संकट से निपटने के लिए 51 लाख रुपये डोनेट भी किए गए थे।

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने की बांदा डीएम को दी अर्जी

इसके बाद विधायक गोवा से होते हुए महाराष्ट्र आए थे और एकनाथ शिंदे के सीएम पद की शपथ लेने के बाद विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में हिस्सा लिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...