1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral : पकड़ी गई दूल्हा-दुल्हन की बेहद प्यारी चोरी, कैमरा देखकर बस हंस पड़ती है जोड़ी

Video Viral : पकड़ी गई दूल्हा-दुल्हन की बेहद प्यारी चोरी, कैमरा देखकर बस हंस पड़ती है जोड़ी

आए दिन सोशल मीडिया (Social Media ) पर शादी के वीडियो (Wedding Videos)  वायरल होते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) अपनी शादी में डीजे बनकर गाने बजाते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी शादी के स्टेज पर पुश-अप्स लगाते हैं । कभी कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं । जो वह छुपकर कर रहे होते हैं, लेकिन हर तरफ कैमरा होने के कारण वह छुप नहीं पाती है। हाल ही में वायरल एक वीडियो में जोड़ा अपनी ही शादी में कुछ चुराते हुए दिख रहा है।, लेकिन यह चोरी बेहद प्यारी (stealing very cute) नजर आती है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आए दिन सोशल मीडिया (Social Media ) पर शादी के वीडियो (Wedding Videos)  वायरल होते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) अपनी शादी में डीजे बनकर गाने बजाते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी शादी के स्टेज पर पुश-अप्स लगाते हैं । कभी कुछ ऐसी चीजें भी हो जाती हैं । जो वह छुपकर कर रहे होते हैं, लेकिन हर तरफ कैमरा होने के कारण वह छुप नहीं पाती है। हाल ही में वायरल एक वीडियो में जोड़ा अपनी ही शादी में कुछ चुराते हुए दिख रहा है।, लेकिन यह चोरी बेहद प्यारी (stealing very cute) नजर आती है।

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

यह वीडियो एक साउथ इंडियन शादी (south indian wedding) का है। जिसे ‘the_wedding_world’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) से अपलोड किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “सबसे प्यारी चोरी हमने देखी है”। वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा ऐसा व्यवहार करता है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है । वह अपना खाना खाने लगता है जबकि दुल्हन नोटिस कर लेती है कि उसने क्या किया और कैमरे को देखकर बस हंस पड़ती है?

पढ़ें :- मोदी सरकार ने 10 सालों दलित, आदिवासी, बहुजन, अल्पसंख्यक और महिलाओं के साथ भारी नाइंसाफ़ी की: मल्लिकार्जुन खड़गे

वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media ) पर हजारों लाइक और शेयर मिल चुके हैं। लोग दूल्हे के शरारती स्वभाव को बहुत पसंद कर रहे हैं। ऐसा शायद इसलिए भी है क्योंकि कोरोना काल में लोगों ने शादियों में मेहमानों को बुलाने की संख्या सीमित कर ली है । जो लोग शादियों में नहीं जा पा रहे हैं वे ऑनलाइन वीडियो (online videos) देखकर मन खुश कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...