नई दिल्ली। ओडिशा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां मयूरभंज जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने दो अलग-अलग समुदायों के लड़के और लड़की के बीच प्रेम संबंध के विरोध में कथित तौर पर सिर मुंडवाकर उनको सड़क पर घुमाया। ये घटना 22 जून की बताई जा रही है। ये मामला तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
शनिवार रात की है जब करंजिया शहर का लड़का मंडुआ गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया हुआ था। ग्रामीणों ने उन्हें एक कमरे में पकड़ा और शनिवार रात को ही मंडुआ गांव के कंगारू अदालत में पेश किया। कंगारू अदालत के फैसले के मुताबिक, ग्रामीणों ने प्रेमी-प्रेमिका दोनों का सिर मुड़ाकर उन्हें सड़कों पर घुमाया। इस घटना को किसी ने फोन मे रिकार्ड कर लिया जिसके बाद वायरल कर दिया।
पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला, 3 को किया गिरफ्तार
पुलिस ने लड़की द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर गांव के 21 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। करंजिया थाने के प्रभारी लक्ष्मीधर स्वैन ने बताया कि पुलिस ने 21 में से 3 आरोपियों को दबोच लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है और उनका कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।